भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 12
1101 उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है— मतों के बराबर रहने की स्थिति में
1102 भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
1103 कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको है— संसद को
1104 किस सदन में उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव रखा जाता है— राज्यसभा में
1105 भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रहा था— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
1106 मोहम्मद हामिद अंसारी क्रम के हिसाब से कौन-से उपराष्ट्रपति हैं— 12वें
1107 उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामाकंन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं— 20
1108 उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है— सर्वोच्च न्यायालय
1109 उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
1110 उपराष्ट्रपति पद हेतु कम से कम कितनी आयु आवश्यक है— 35 वर्ष
1111 उपराष्ट्रपति को किसका समान वेतन मिलता है— लोकसभा अध्यक्ष के समान
1112 संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का वर्णन है— अनुच्छेद-63 में
1113 उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता— राज्यसभा का
1114 वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है— 245
1115 राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है— विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
1116 राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस पर निर्भर करता है— राज्य की जनसंख्या पर
1117 राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है— उत्तर प्रदेश
1118 राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है— 6 वर्ष
1119 राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 30 वर्ष
1120 किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है— राज्यसभा
1121 लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है— कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
1122 वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है— राज्यसभा
1123 लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है— 14 दिन
1124 राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों— क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं
1125 राज्यस्भा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
1126 राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी— वी. एस. रमादेवी
1127 राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ— 3 अप्रैल, 1952 ई.
1128 राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई— 13 मई, 1952 ई.
1129 भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है— संसद
1130 राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का संचालन कौन करता है— उपसभापति
1131 राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों को अधिसूचना कौन जारी करता है— निर्वाचन आयोग
1132 केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के विषयों पर कानून कब बना सकती है— राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत पर
1133 राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य समायांतराल कितना होना चाहिए— अधिकतम 6 माह
1134 किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं हैं— अंडमान-निकोबार, चंडीगढ, दादरा-नगर हवेली, लक्षद्वीप एवं दमन-दीव
1135 राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन नहीं होता है— मंत्रीपरिषद
1136 भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहे हैं— श्रीमति इंदिरा गाँधी व मनमोहन सिंह
1137 जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है— लोकसभा
1138 संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है— 552
1139 वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545
1140 राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है— दो
1141 लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है— जनसंख्या के आधार पर
1142 वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971 की जनगणना पर
1143 कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए— 14वीं
1144 लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष
1145 कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश
1146 किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं— आंध्र प्रदेश व पश्चिमी बंगाल
1147 उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में
1148 किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
1149 लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
1150 लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्ष को
1151 भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.
1152 लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार
1153 लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर
1154 वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है— लोकसभा में
1155 अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा
1156 बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है— लोकसभा द्वारा
1157 लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
1158 अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर
1159 प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
1160 कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह
1161 किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है— वित्त विधेयक
1162 मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के
1163 किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में
1164 संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए
1165 किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में
1166 राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र
1167 यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ
1168 भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
1169 योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
1170 संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है— प्रधानमंत्री
1171 प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
1172 प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे— मोरारजी देसाई
1173 कौन-से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे— जवाहर लाल नेहरू
1174 प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है— 25 वर्ष
1175 संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किसे देश में लागू हुई— ब्रिटेन
1176 भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है— प्रधानमंत्री में
1177 भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
1178 अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु अपने पद पर रहते हुए हुई है— तीन
1179 प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
1180 किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी
1181 जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा
1182 संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास
1183 सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी
1184 लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
1185 किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा
1186 कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह
1187 यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में
1188 संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के
1189 भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह
1190 संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75
1191 मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है— केंद्रीय मंत्री
1192 स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर
1193 कौन-सा प्रस्ताव संसद में मंत्रिपरिषद रख सकती है— विश्वास प्रस्ताव
1194 मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
1195 भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से
1196 स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल
1197 स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ. जॉन मथाई
1198 क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हाँ
1199 लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है— लोकसभा सदस्य
1200 लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है— राष्ट्रपति
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
1102 भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
1103 कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको है— संसद को
1104 किस सदन में उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव रखा जाता है— राज्यसभा में
1105 भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रहा था— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
भारतीय संविधान 1500 प्रश्न उत्तर Part 12 |
1106 मोहम्मद हामिद अंसारी क्रम के हिसाब से कौन-से उपराष्ट्रपति हैं— 12वें
1107 उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामाकंन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं— 20
1108 उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है— सर्वोच्च न्यायालय
1109 उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
1110 उपराष्ट्रपति पद हेतु कम से कम कितनी आयु आवश्यक है— 35 वर्ष
1111 उपराष्ट्रपति को किसका समान वेतन मिलता है— लोकसभा अध्यक्ष के समान
1112 संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का वर्णन है— अनुच्छेद-63 में
1113 उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता— राज्यसभा का
1114 वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है— 245
1115 राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है— विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
1116 राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस पर निर्भर करता है— राज्य की जनसंख्या पर
1117 राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है— उत्तर प्रदेश
1118 राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है— 6 वर्ष
1119 राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 30 वर्ष
1120 किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है— राज्यसभा
1121 लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है— कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
1122 वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है— राज्यसभा
1123 लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है— 14 दिन
1124 राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों— क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं
1125 राज्यस्भा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
1126 राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी— वी. एस. रमादेवी
1127 राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ— 3 अप्रैल, 1952 ई.
1128 राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई— 13 मई, 1952 ई.
1129 भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है— संसद
1130 राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का संचालन कौन करता है— उपसभापति
1131 राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों को अधिसूचना कौन जारी करता है— निर्वाचन आयोग
1132 केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के विषयों पर कानून कब बना सकती है— राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत पर
1133 राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य समायांतराल कितना होना चाहिए— अधिकतम 6 माह
1134 किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं हैं— अंडमान-निकोबार, चंडीगढ, दादरा-नगर हवेली, लक्षद्वीप एवं दमन-दीव
1135 राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन नहीं होता है— मंत्रीपरिषद
1136 भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहे हैं— श्रीमति इंदिरा गाँधी व मनमोहन सिंह
1137 जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है— लोकसभा
1138 संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है— 552
1139 वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545
1140 राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है— दो
1141 लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है— जनसंख्या के आधार पर
1142 वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971 की जनगणना पर
1143 कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए— 14वीं
1144 लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष
1145 कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश
1146 किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं— आंध्र प्रदेश व पश्चिमी बंगाल
1147 उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में
1148 किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
1149 लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
1150 लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्ष को
1151 भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.
1152 लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार
1153 लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर
1154 वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है— लोकसभा में
1155 अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा
1156 बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है— लोकसभा द्वारा
1157 लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
1158 अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर
1159 प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
1160 कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह
1161 किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है— वित्त विधेयक
1162 मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के
1163 किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में
1164 संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए
1165 किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में
1166 राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र
1167 यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ
1168 भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
1169 योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
1170 संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है— प्रधानमंत्री
1171 प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
1172 प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे— मोरारजी देसाई
1173 कौन-से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे— जवाहर लाल नेहरू
1174 प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है— 25 वर्ष
1175 संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किसे देश में लागू हुई— ब्रिटेन
1176 भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है— प्रधानमंत्री में
1177 भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
1178 अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु अपने पद पर रहते हुए हुई है— तीन
1179 प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
1180 किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी
1181 जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा
1182 संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास
1183 सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी
1184 लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
1185 किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा
1186 कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह
1187 यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में
1188 संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के
1189 भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह
1190 संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75
1191 मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है— केंद्रीय मंत्री
1192 स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर
1193 कौन-सा प्रस्ताव संसद में मंत्रिपरिषद रख सकती है— विश्वास प्रस्ताव
1194 मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
1195 भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से
1196 स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल
1197 स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ. जॉन मथाई
1198 क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हाँ
1199 लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है— लोकसभा सदस्य
1200 लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है— राष्ट्रपति
भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 12
Reviewed by vishal
on
October 18, 2018
Rating:
No comments: