भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 8
701 संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की— बाल गंगाधर तिलक
702 संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया— हैदराबाद
703 बी. आर. अंबेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुए— बंगाल से
704 संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था— बी. एन. राव
705 संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ— 29 अगस्त, 1947 ई.
706 संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा— जवाहर लाल नेहरू
707 भारत में संविधान कब लगा हुआ— 26 जनवरी, 1950 ई.
708 संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
709 संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया— स्वराज पार्टी ने (1924 ई.)
710 संविधान को बनाने में कितना समय लगा— 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
711 संविधान में कितने अनुच्छेद हैं— 444
712 संविधान में कितने अध्याय हैं— 22
713 भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं— 12
714 संविधान सभा के सभी निर्णय किस आधार पर लिये गए— सहमति और समायोजन के आधार पर
715 संविधान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ— दिल्ली में
716 संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ— वर्गीय मताधिकार पर
717 अनुच्छेद 1: ►यह घोषणा करता है कि भारत ‘राज्यों का संघ’ है ।
718 अनुच्छेद 3: ►संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती है तथा पहले मौजूद राज्यों के क्षेत्रों, समीओं, नामों में परिवर्तन कर सकती है ।
719 अनुच्छेद 5-11: ►नागरिकता का प्रवाधान
720 अनुच्छेद 12-35: ►मौलिक अधिकार का प्रावधान
721 अनुच्छेद 36-51: ►राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
722 अनुच्छेद 51(क): ►मौलिक कर्तव्य
723 अनुच्छेद 52-73: ►भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का संगठन और कार्यक्षेत्राधि कार
724 अनुच्छेद 74-75: ►मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था और उसके कर्तव्य
725 अनुच्छेद 79: ►संसद का गठन
726 अनुच्छेद 80: ►राज्यसभा का गठन
727 अनुच्छेद 81: ►लोकसभा का गठन
728 अनुच्छेद 123 : ►राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार
729 अनुच्छेद 124: ►सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना
730 अनुच्छेद 153-162: ►राज्यपाल की नियुक्ति तथा अधिकार
731 अनुच्छेद 163-164: ►राज्य के मंत्रिपरिषद् सहमुख्यमंत्री
732 अनुच्छेद 168-195: ►राज्य विधायिका
733 अनुच्छेद 216: ►उच्च न्यायालय का गठन
734 अनुच्छेद 239(क) : ►दिल्ली के संबंध में विशेष उपबंध
735 अनुच्छेद 243: ►पंचायती राज, नगरपालिका का गठन और इसके अन्य उपबंध
736 अनुच्छेद 248: ►अविशिष्ट विधी संबंधी शक्तियां
737 अनुच्छेद 266: ►भारत और राज्यों की संचित निधियां
738 अनुच्छेद 267: ►आकस्मिक निधियां
739 अनुच्छेद 280: ►वित्त आयोग का गठन
740 अनुच्छेद 281: ►वित्त आयोग के गठन की सिफारिशें
741 अनुच्छेद 312: ►अखिल भारतीय सेवाएं
742 अनुच्छेद 315:► संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग का गठन
743 अनुच्छेद 320: ► संघ लोक सेवा आयोग के कार्य
744 अनुच्छेद 324: ►भारत का निर्वाचन आयोग
745 अनुच्छेद 330: ► लोकसभा में अनुसूचित जाति- जनजाति के लिए आरक्षण
746 अनुच्छेद 331: ►लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
747 अनुच्छेद 343-351: ►संघ की भाषा, प्रादेशिक भाषाएं, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की भाषा के संबंध में ।
748 अनुच्छेद 352-360: ►आपातकालीन उपबंध
749 अनुच्छेद 368: ►संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति और प्रकिया
750 अनुच्छेद 370: ►जम्मू-कश्मीर राज्य
751 संविधान सभा के गठन के लिए चुनाव कब हुआ? – नवम्बर, 1946 में
752 महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्ञी बनाया गया? – 1858 ई. में
753 वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? – जवाहरलाल नेहरू ने
754 संविधान निर्माण के लिए उद्देश्य प्रस्ताव किसने पेश किया? – जवाहरलाल नेहरू ने
755 गवर्नर जनरल भारत में किसका प्रतिनिधित्व करता था? – ब्रिटिश सम्राट् का
756 संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे? – जे. बी. कृपलानी
757 भारत में संविधान सभा का गठन किस योजना के प्रस्तावों के अनुसार किया गया? – कैबिनेट मिशन योजना
758 राष्ट्र गान गाने में लगभग कितना समय लगता है? – लगभग 52 सेकंड
759 संविधान सभा ने तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में कब अपनाया? – 22 जुलाई, 1947 को
760 ब्रिटेन के किस प्रधानमंत्री ने भारतीय संविधान की वैधता को ही चुनौती दी थी? – विंस्टन चर्चिल ने
761 संविधान सभा ने अंबेडकर की अध्यक्षता में कब प्रारूप समिति का गठन किया? – 24 अगस्त, 1947 को
762 ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् से लिया गया है? – मुण्डकोपनिषद् से
763 किसे ‘भारत का बिस्मार्क’ कहा जाता है? – सरदार वल्लभ भाई पटेल को
764 किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ राज्य क्षेत्र वनाया गया? – 1962 ई. में
765 संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकार वर्णित हैं? – अनुच्छेद 12 से 35
766 भारत में किस प्रकार की नागरिकता की व्यवस्था की गई है? – एकल नागरिकता की
767 किस मौलिक अधिकार को बी. आर. अम्बेडकर ने ‘संविधान की आत्मा’ कहा? – संवैधानिक उपचारों के अधिकार (अनु. 32) को
768 किस वर्ष जनता पार्टी ने भारत रत्न जैसे सम्मानों का देना समाप्त कर दिया? – 1977 ई. में
769 संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेवारी किसकी हैं? – सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की
770 संविधान के किस संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया है? – 42वें संविधान संशोधन द्वारा
771 संविधान निर्माण का कार्य कब प्रारम्भ हुआ? – 13 दिसम्बर, 1946 को
772 संविधान के किस अंग/अध्याय में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय की व्यवस्था चर्चित है? – प्रस्तावना में
773 किस अनुच्छेद में पुरुषों और स्त्रियों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है? – अनु. 39(3) (च) में
774 राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है? – 35 वर्ष
775 देश की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च कमान किसमें निहित है? – राष्ट्रपति में
776 किसके उल्लंघन करने पर राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग लगाया जा सकता है? – संविधान का
777 भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था? – संविधान सभा ने
778 किस राष्ट्रपति ने जेबी वीटो का प्रयोग किया था? – ज्ञानी जैल सिंह ने
779 संविधान के किस भाग को ‘भारत का मैग्नाकार्टा’ कहा जाता है? – भाग-3
780 किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गई है? – अनु. 16
781 कौन संसद का सत्रावसान कर सकता है और संसद के सत्र को आहूत कर सकता है? – राष्ट्रपति
782 राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने व्यक्तियों की मनोनीत करता है? – 12
783 भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हुई? – श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
784 भूमि अधिग्रहण से संबंधित विधेयक किसके सिफारिश के बिना संसद में नहीं पेश किये जा सकते हैं? – राष्ट्रपति के
785 भारत का वह राष्ट्रपति कौन था, जो पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष भी थे? – नीलम संजीव रेड्डी
786 राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा भंग कर सकता है? – अनुच्छेद 85 के अंतर्गत
787 जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य तुरंत सदन में चाहता है, उन्हें कौन-सा प्रश्न कहते हैं? – तारांकित प्रश्न
788 राष्ट्रपति के आंतरिक गड़बड़ी के आधार पर राष्ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की थी? – 1975 ई. में
789 उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए संकल्प किस सदन में पेश किया जाता है? – केवल राज्यसभा में
790 किस वर्ष से पूर्व उपराष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् पेंशन का प्रावधान नहीं था? – 1997 ई. से पूर्व
791 लोकसभा की अवधि किस परिस्थिति में बढ़ाई जा सकती है? – संकट काल की स्थिति में
792 भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा क्या है? – 25 वर्ष
793 किसने सर्वप्रथम उप-प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया? – वल्लभ भाई पटेल ने
794 लोकसभा सदस्यों की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है? – 552
795 किसने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री वास्तव में मंत्रिमंडल के वृतखंड की प्रमुख शिला है।’’ – डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने
796 भारत सरकार का कौन सर्वोच्च विधि अधिकारी होता है? – भारत का महान्यायवादी
797 संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यसभा का गठन वर्णित है? – अनुच्छेद 80
798 राज्यसभा की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में संपन्न हुई थी? – डॉ. एस. राधाकृष्णन की
799 एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद को बैठक होना आवश्यक है? – दो बार
800 संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्कीकरण किया गया है? – अनुच्छेद 50 में
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
702 संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया— हैदराबाद
703 बी. आर. अंबेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुए— बंगाल से
704 संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था— बी. एन. राव
705 संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ— 29 अगस्त, 1947 ई.
भारतीय संविधान 1500 प्रश्न उत्तर Part 8 |
706 संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा— जवाहर लाल नेहरू
707 भारत में संविधान कब लगा हुआ— 26 जनवरी, 1950 ई.
708 संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
709 संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया— स्वराज पार्टी ने (1924 ई.)
710 संविधान को बनाने में कितना समय लगा— 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
711 संविधान में कितने अनुच्छेद हैं— 444
712 संविधान में कितने अध्याय हैं— 22
713 भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं— 12
714 संविधान सभा के सभी निर्णय किस आधार पर लिये गए— सहमति और समायोजन के आधार पर
715 संविधान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ— दिल्ली में
716 संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ— वर्गीय मताधिकार पर
717 अनुच्छेद 1: ►यह घोषणा करता है कि भारत ‘राज्यों का संघ’ है ।
718 अनुच्छेद 3: ►संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती है तथा पहले मौजूद राज्यों के क्षेत्रों, समीओं, नामों में परिवर्तन कर सकती है ।
719 अनुच्छेद 5-11: ►नागरिकता का प्रवाधान
720 अनुच्छेद 12-35: ►मौलिक अधिकार का प्रावधान
721 अनुच्छेद 36-51: ►राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
722 अनुच्छेद 51(क): ►मौलिक कर्तव्य
723 अनुच्छेद 52-73: ►भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का संगठन और कार्यक्षेत्राधि कार
724 अनुच्छेद 74-75: ►मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था और उसके कर्तव्य
725 अनुच्छेद 79: ►संसद का गठन
726 अनुच्छेद 80: ►राज्यसभा का गठन
727 अनुच्छेद 81: ►लोकसभा का गठन
728 अनुच्छेद 123 : ►राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार
729 अनुच्छेद 124: ►सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना
730 अनुच्छेद 153-162: ►राज्यपाल की नियुक्ति तथा अधिकार
731 अनुच्छेद 163-164: ►राज्य के मंत्रिपरिषद् सहमुख्यमंत्री
732 अनुच्छेद 168-195: ►राज्य विधायिका
733 अनुच्छेद 216: ►उच्च न्यायालय का गठन
734 अनुच्छेद 239(क) : ►दिल्ली के संबंध में विशेष उपबंध
735 अनुच्छेद 243: ►पंचायती राज, नगरपालिका का गठन और इसके अन्य उपबंध
736 अनुच्छेद 248: ►अविशिष्ट विधी संबंधी शक्तियां
737 अनुच्छेद 266: ►भारत और राज्यों की संचित निधियां
738 अनुच्छेद 267: ►आकस्मिक निधियां
739 अनुच्छेद 280: ►वित्त आयोग का गठन
740 अनुच्छेद 281: ►वित्त आयोग के गठन की सिफारिशें
741 अनुच्छेद 312: ►अखिल भारतीय सेवाएं
742 अनुच्छेद 315:► संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग का गठन
743 अनुच्छेद 320: ► संघ लोक सेवा आयोग के कार्य
744 अनुच्छेद 324: ►भारत का निर्वाचन आयोग
745 अनुच्छेद 330: ► लोकसभा में अनुसूचित जाति- जनजाति के लिए आरक्षण
746 अनुच्छेद 331: ►लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
747 अनुच्छेद 343-351: ►संघ की भाषा, प्रादेशिक भाषाएं, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की भाषा के संबंध में ।
748 अनुच्छेद 352-360: ►आपातकालीन उपबंध
749 अनुच्छेद 368: ►संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति और प्रकिया
750 अनुच्छेद 370: ►जम्मू-कश्मीर राज्य
751 संविधान सभा के गठन के लिए चुनाव कब हुआ? – नवम्बर, 1946 में
752 महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्ञी बनाया गया? – 1858 ई. में
753 वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? – जवाहरलाल नेहरू ने
754 संविधान निर्माण के लिए उद्देश्य प्रस्ताव किसने पेश किया? – जवाहरलाल नेहरू ने
755 गवर्नर जनरल भारत में किसका प्रतिनिधित्व करता था? – ब्रिटिश सम्राट् का
756 संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे? – जे. बी. कृपलानी
757 भारत में संविधान सभा का गठन किस योजना के प्रस्तावों के अनुसार किया गया? – कैबिनेट मिशन योजना
758 राष्ट्र गान गाने में लगभग कितना समय लगता है? – लगभग 52 सेकंड
759 संविधान सभा ने तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में कब अपनाया? – 22 जुलाई, 1947 को
760 ब्रिटेन के किस प्रधानमंत्री ने भारतीय संविधान की वैधता को ही चुनौती दी थी? – विंस्टन चर्चिल ने
761 संविधान सभा ने अंबेडकर की अध्यक्षता में कब प्रारूप समिति का गठन किया? – 24 अगस्त, 1947 को
762 ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् से लिया गया है? – मुण्डकोपनिषद् से
763 किसे ‘भारत का बिस्मार्क’ कहा जाता है? – सरदार वल्लभ भाई पटेल को
764 किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ राज्य क्षेत्र वनाया गया? – 1962 ई. में
765 संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकार वर्णित हैं? – अनुच्छेद 12 से 35
766 भारत में किस प्रकार की नागरिकता की व्यवस्था की गई है? – एकल नागरिकता की
767 किस मौलिक अधिकार को बी. आर. अम्बेडकर ने ‘संविधान की आत्मा’ कहा? – संवैधानिक उपचारों के अधिकार (अनु. 32) को
768 किस वर्ष जनता पार्टी ने भारत रत्न जैसे सम्मानों का देना समाप्त कर दिया? – 1977 ई. में
769 संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेवारी किसकी हैं? – सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की
770 संविधान के किस संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया है? – 42वें संविधान संशोधन द्वारा
771 संविधान निर्माण का कार्य कब प्रारम्भ हुआ? – 13 दिसम्बर, 1946 को
772 संविधान के किस अंग/अध्याय में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय की व्यवस्था चर्चित है? – प्रस्तावना में
773 किस अनुच्छेद में पुरुषों और स्त्रियों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है? – अनु. 39(3) (च) में
774 राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है? – 35 वर्ष
775 देश की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च कमान किसमें निहित है? – राष्ट्रपति में
776 किसके उल्लंघन करने पर राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग लगाया जा सकता है? – संविधान का
777 भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था? – संविधान सभा ने
778 किस राष्ट्रपति ने जेबी वीटो का प्रयोग किया था? – ज्ञानी जैल सिंह ने
779 संविधान के किस भाग को ‘भारत का मैग्नाकार्टा’ कहा जाता है? – भाग-3
780 किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गई है? – अनु. 16
781 कौन संसद का सत्रावसान कर सकता है और संसद के सत्र को आहूत कर सकता है? – राष्ट्रपति
782 राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने व्यक्तियों की मनोनीत करता है? – 12
783 भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हुई? – श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
784 भूमि अधिग्रहण से संबंधित विधेयक किसके सिफारिश के बिना संसद में नहीं पेश किये जा सकते हैं? – राष्ट्रपति के
785 भारत का वह राष्ट्रपति कौन था, जो पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष भी थे? – नीलम संजीव रेड्डी
786 राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा भंग कर सकता है? – अनुच्छेद 85 के अंतर्गत
787 जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य तुरंत सदन में चाहता है, उन्हें कौन-सा प्रश्न कहते हैं? – तारांकित प्रश्न
788 राष्ट्रपति के आंतरिक गड़बड़ी के आधार पर राष्ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की थी? – 1975 ई. में
789 उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए संकल्प किस सदन में पेश किया जाता है? – केवल राज्यसभा में
790 किस वर्ष से पूर्व उपराष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् पेंशन का प्रावधान नहीं था? – 1997 ई. से पूर्व
791 लोकसभा की अवधि किस परिस्थिति में बढ़ाई जा सकती है? – संकट काल की स्थिति में
792 भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा क्या है? – 25 वर्ष
793 किसने सर्वप्रथम उप-प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया? – वल्लभ भाई पटेल ने
794 लोकसभा सदस्यों की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है? – 552
795 किसने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री वास्तव में मंत्रिमंडल के वृतखंड की प्रमुख शिला है।’’ – डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने
796 भारत सरकार का कौन सर्वोच्च विधि अधिकारी होता है? – भारत का महान्यायवादी
797 संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यसभा का गठन वर्णित है? – अनुच्छेद 80
798 राज्यसभा की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में संपन्न हुई थी? – डॉ. एस. राधाकृष्णन की
799 एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद को बैठक होना आवश्यक है? – दो बार
800 संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्कीकरण किया गया है? – अनुच्छेद 50 में
भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 8
Reviewed by vishal
on
October 18, 2018
Rating:
No comments: