भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 9

 भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 9

801     मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान के भाग – 3 में (अनुच्छेद 12-35) किया गया है !
802     संविधान के भाग -3 को भारत का Magnacarta कहा जाता है !
803     मौलिक अधिकारों को अमेरिका के संविधान से लिया गया है !
804     मूल संबिधान में 7 मौलिक अधिकारों को स्थान दिया गया था , किंतु 44 वें संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार (अनुच्छेद -31) को अनुच्छेद 300-क के तहत विधायी अधिकार बना दिया गया !
805     मौलिक अधिकारों में संशोधन हो सकता है , एवं राष्ट्रीय आपात (अनुच्छेद -352) के दौरान जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोडकर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है
Constitution of India in hindi
भारतीय संविधान 1500 प्रश्न उत्तर Part 9

806     भारत के किस राज्य में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम लागू नहीं है ?   जम्मू कश्मीर
807     किस केन्द्रशासित प्रदेश की जनजाति को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसार आखेट का अधिकार है ?   अण्डमान-निकोबार द्वीपसमूह
808     वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा-37 के अधीन वन्य क्षेत्र की घोषणा कौन करता है ?   राज्य सरकार
809     वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की किस धारा के अंतर्गत मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक और अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है   धारा-4
810     पर्यावरण अधिनियम की धारा-25 के अनुसार, नियम बनाने की शक्ति का अधिकार किसे प्राप्त है?   केंद्र सरकार
811     पर्यावरण प्रयोगशालाओं को स्थापित करने का दायित्व किसका है ?   केंद्र सरकार
812     केंद्र सरकार की पर्यावरण के संरक्षण और उसमें सुधार के लिए उपाय करने की शक्तियों का वर्णन पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम की किस धारा में किया गया है ?   धारा-3
813     सरकारी विभागों द्वारा अपराध किए जाने पर दण्ड का प्रावधान पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की किस धारा में किया गया है ?   धारा-17
814     परिवहन वाहन नियन्त्रण-परमिट कितने समय के लिए वैध होता है ?   पाँच वर्ष
815     बाई तरफ से आने वाले वाहनों को सूचित करने के लिए एक पुलिसकर्मी को चाहिए कि वह :   दायाँ हाथ ऊपर करके बाएँ हाथ की उंगलियाँ सिर की तरफ हिलाए
816     एक राज्य से दूसरे राज्य में कितनी अवधि के अन्दर का पंजीकरण ट्रांसफर कराना आवश्यक है ?   12 माह
817     मोटर वाहन अधिनियम, 1988 कब लागू हुआ?   1 जुलाई, 1989
818     अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम, 1989 का विस्तार है   जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में
819     किस व्यक्ति ने भारतीय दंड संहिता, 1860 का पारूप तैयार किया था ?   लॅार्ड मैकाले
820     राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?   राज्यपाल
821     भारतीय में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 कब लागू हुआ ?   8 जनवरी, 1994
822     राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?   राष्ट्रपति
823     सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 में कुल कितनी धाराएँ एवं अध्याय हैं ?   31 धाराएँ और 6 अध्याय
824     राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की किस धारा में सद्भावना से की गई कार्यवाही का संरक्षण वर्णित है ?   धारा-16
825     राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 में वर्णित धाराओं की कुल संख्या क्या है ?   18
826     'राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग' का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?   दिल्ली
827     'हैकिंग' क्या है ?   कम्प्यूटर सिस्टम को काटना
828     किसी मामले में 'हत्या' का अपराध साबित हो गया हो, उसमें न्यूनतम कितनी सजा होगी?   आजीवन कारावास एवं जुर्माना
829     साइबर अपराधों को किस अधिनियम में वर्णित किया गया है ?   सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
830     सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की किस धारा में अधिहरण से सम्बन्धित प्रावधान वर्णित है ?   धारा-76
831     भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का विस्तार है   जम्मू और कश्मीर राज्य के अतिरिक्त सम्पूर्ण भारत में
832     भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विशेष न्यायाधीशों की नियुक्ति का अधिकार किसको है ?   केंद्र सरकार और राज्य सरकार के
833     भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अन्तर्गत 'लोक कर्तव्य' शब्द किस धारा में परिभाषित है ?   धारा-2 (ब)
834     थल सेना, नौसेना, तथा वायु सेना अथवा अन्य विधि का प्रभावित न होना भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की किस धारा में वर्णित है ?   धारा-25
835     राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा-2(क) में समुचित सरकार को किस रूप में परिभाषित किया गया है ?   केन्द्र व राज्य सरकार के रूप में
836     घरेलू हिंसा में महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 की किस धारा के अधीन अपील के बारे में प्रावधान है ?   धारा-29
837     अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 कब से प्रभावशाली हुआ ?   30 जनवरी, 1990
838     राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति विधिवत गठित समिति की अनुशंसा पर किसके द्वारा की जाती है ?   राज्यपाल
839     भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने का अधिकार किस अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया ?   भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
840     प्रान्तों में द्वैध शासन की स्थापना किस अधिनियम द्वारा की गई ?   1919 का। अधिनियम
841     भारत मे हाई कमिश्नर के पद पर नियुक्त होने वाले प्रथम अधिकारी कौन थे ?   सर विलियम म्योर
842     केंद्रीय कार्यकारिणी में संचालित पहले भारतीय विधि सदस्य कौन थे ?   तेज बहादुर सप्रू
843     किसको संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया था ?   डॅा. वीएन राव
844     भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी जाती है ?   माउण्टबेटन योजना
845     भारतीय संविधान के किस भाग को 'संविधान की आत्मा' की संज्ञा प्रदान की गई है ?   प्रस्तावना
846     संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब प्रारंभ हुआ ?   9 दिसम्बर, 1946
847     भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा है ?   भारत शासन अधिनियम, 1935
848     सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक न्याय की व्यवस्था संविधान के किस भाग में की गई है ?   मौलिक अधिकार
849     भारत संविधान में संशोधन की प्रक्रिया पर किस देश का प्रभाव परिलक्षित होता है ?   दक्षिण अफ्रीका
850     'गणतंत्र' की स्थापना की प्रेरणा किस देश के संविधान से प्राप्त हुई ?   फ्रांस
851     संघात्मक व्यवस्था का कौन-सा लक्षण भारतीय संविधान में नहीं है ?   दोहरी नागरिकता
852     भारतीय संसद ने किस वर्ष 'भारतीय नागरिकता अधिनियम' बनाया ?   1955
853     'केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण' की स्थापना कब हुई ?   2 अक्टूबर, 1985
854     एक ही समय यदि राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो जाए तो राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वाहन कौन करता है ?   भारतीय का मुख्य न्यायाधीश
855     भाषाई राज्यों की अवधारणा का पृष्ठांकन किया था ?   नेहरू रिपोर्ट ने
856     कौन-सी परिषद अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु बनाई गई ?   राष्ट्रीय एकता परिषद
857     नए केन्द्रीय मंत्रालय/विभाग का निर्माण प्रधानमंत्री की सलाह पर कौन करता है ?   राष्ट्रपति
858     केंद्र-राज्य वित्त सम्बन्ध का निर्धारण कौन करता है ?   वित्त आयोग
859     'राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग' की स्थापना किस वर्ष हुई ?   1993
860     किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन की घोषणा की गई ?   इन्दिरा गाँधी
861     संसद या विधानमंडल के लिए निर्वाचन के सम्बन्ध में विधि बनाने की शक्ति किसके पास है ?   संसद
862     'आपातकाल' में संविधान की संघीय प्रकृति कैसी हो जाती है ?   निलम्बित कर दी जाती है
863     भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' शब्द किस संशोधन द्वारा लाया गया था ?   42वाँ
864     'नेशनल प्लानिंग कमेटी' का गठन किया   जवाहर लाल नेहरू
865     भारत में सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन किस तिथि में हुआ था ?   28 जनवरी 1950
866     पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (ईपीए) को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?   छाता विंधान या अम्ब्रेला रेग्यूलेशन
867     'मानवाधिकार दिवस' मनाया जाता है   10 दिसम्बर
868     आईसीसीपीआर के अनुच्छेद ................. द्वारा बाल अधिकार को सुरक्षित किया गया है ।   24
869     भारतीय संविधान के अनुच्छेद-17 का सम्बन्ध है   अस्पृश्यता उन्मूलन से
870     सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ............... हैं   कारावास तथा जुर्माना से दण्डनीय
871     मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अनुसार कौन राष्ट्रीय आयोग का अध्यक्ष हो सकता है?   केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
872     राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों का कौनसा अनुच्छेद अन्तराष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्धन से सम्बन्धित है ?   अनुच्छेद-51
873     राज्य के क्षेत्र और सीमा में परिवर्तन का अन्तिम अधिकार किसे प्राप्त है ?   संसद
874     किस राज्य के प्रधान को प्रारंभ में 'सदरे रियासत' कहा जाता था ?   जम्मू कश्मीर
875     भारत में स्थानीय शासन का जनक किसे कहा जाता है ?   लॅार्ड रिपन
876    भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं— 444
877    भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा— अनुच्छेद-1
878    किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं— अनुच्छेद 12-35
879    किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है— अनुच्छेद 5-11
880    नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है— अनुच्छेद-16
881    संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है— अनुच्छेद 36-51
882    भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है— अनुच्छेद-39
883    संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है— अनुच्छेद-61
884    किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं— अनुच्छेद-75
885    महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है— अनुच्छेद-76
886    संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है— अनुच्छेद-85
887    किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है— अनुच्छेद-108
888    संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है— अनुच्छेद-110
889    संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है— अनुच्छेद-123
890    संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है— अनुच्छेद-124
891    राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है— अनुच्छेद-233
892    किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है— अनुच्छेद-248
893    किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है— अनुच्छेद-253
894    किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है— अनुच्छेद-280
895    संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-300 (क)
896    संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है— अनुच्छेद-315
897    किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है— अनुच्छेद-343 (I)
898    संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है— अनुच्छेद-338 (A)
899    संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-368
900    संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है— अनुच्छेद-356
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15
भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 9  भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 9 Reviewed by vishal on October 18, 2018 Rating: 5

No comments:

Recent Posts

recentposts
Powered by Blogger.