भौतिक विज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 12
1101 • शोर (ध्वनि) की तीव्रता — डेसीबल (dB)
1102 • विद्युत धारा — एम्पीयर
1103 • प्रतिरोध — ओम
1104 • दाब — पास्कल
1105 • विद्युत धारिता — फैरड।
1106 ♦ घरोँ मेँ भेजी जाने वाली प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता 220 वोल्ट तथा आवर्ती 50 चक्र प्रति सैकण्ड या हर्ट्ज होती है।
1107 ♦ घरोँ मेँ लगे विद्युत उपकरण बल्ब, पंखा, दूरदर्शन, हीटर, रेफ्रीजरेटर आदि को समान्तर क्रम मेँ लगाया जाता है।
1108 ♦ विद्युत परिपथ मेँ धारा प्रवाहित करने पर प्रति सैकण्ड किये गये कार्य या कार्य करने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैँ। विद्युत शक्ति का मात्रक जूल प्रति सैकण्ड या वाट है।
1109 ♦ वाट शक्ति का छोटा मात्रक है। 1 किलोवाट = 1000 वाट, 1 मेगावाट = 1000000 वाट, 1 अश्वशक्ति (Horse Power) = 746 वाट।
1110 ♦ यदि किसी बल्ब पर 100 वाट तथा 220 वोल्ट लिखा है तो इसका तात्पर्य है कि बल्ब 220 विभवान्तर पर प्रयुक्त करने पर 100 वाट शक्ति व्यय करेगा अर्थात् 1 सैकण्ड मेँ 100 जूल ऊर्जा खर्च होगी।
1111 ♦ विद्युत ऊर्जा को किलोवाट घण्टा मेँ मापा जाता है। 1 किलोवाट घण्टा को एक यूनिट कहते हैँ। एक किलोवाट घण्टा (KWh) = 1000 वाट x घण्टा = 1000 X 60 X 60 वाट सैकण्ड = 3.6 x 10&sup6;
1112 ♦ ऊर्जा रूपान्तरित करने वाले कुछ उपकरण –
1113 • डायनमो — यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मेँ
1114 • ट्यूब लाइट — विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा मेँ
1115 • विद्युत मोटर — विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा मेँ
1116 • विद्युत बल्ब — विद्युत ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा मेँ
1117 • लाऊडस्पीकर — विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा मेँ
1118 • सोलर सेल — सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मेँ
1119 • मोमबत्ती — रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा मेँ
1120 • माइक्रोफोन — ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मेँ
1121 • विद्युत सेल — रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मेँ
1122 • सितार — यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा मेँ।
1123 ♦ फ्यूज तार एक पतला तार होता है जे अल्प गलनांक तथा कम प्रतिरोध वाले मिश्र धातु (टिन व सीसा) का बना होता है।
1124 ♦ टेलीफोन, टेलीग्राफ, विद्युत घण्टी तथा विद्युत क्रेन विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर कार्य करते हैँ।
1125 ♦ हीटर प्लेट प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं चीनी मिट्टी के मिश्रण से बनाई जाती है जो विद्युत की कुचालक होती है।
1126 ♦ हीटर मेँ तापन तन्तु नाइक्रोम, केलोराइट, क्रोमेल आदि का बना हुआ प्रयुक्त किया जाता है।
1127 ♦ विद्युत स्त्री या प्रेस मेँ तापन तन्तु नाइक्रोम अभ्रक के टुकड़ोँ मेँ रखा जाता है।
1128 ♦ विद्युत टोस्टर जो डबल रोटी को सेकने के लिए प्रयुक्त किया जाता है, मेँ तापन तन्तु नाइक्रोम तार का बना होता है।
1129 ♦ रेफ्रिजरेटर न्यून दाब पर द्रव के वाष्पन सिद्धान्त पर कार्य करता है।
1130 ♦ रेफ्रिजरेटर मेँ अमोनिया, मिथाइल क्लोराइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन (फ्रीऑन) एवं हाइड्रोफ्लोरो कार्बन प्रशीतक के रूप मेँ काम मेँ लाये जाते हैँ।
1131 ♦ किसी चालक मेँ विद्युत धारा प्रवाहित करने पर वह गर्म हो जाता है इसे विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव कहते हैँ।
1132 ♦ हीटर, प्रेस, विद्युत केतली, टोस्टर, ऑवन आदि युक्तियाँ धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर कार्य करती हैँ। इन सभी युक्तियोँ मेँ प्रायः नाइक्रोम जैसी मिश्र धातु के तापन तन्तु काम मेँ लाये जाते हैँ।
1133 ♦ बैसेमर विधि से फफोलेदार ताँबा प्राप्त होता है।
1134 ♦ अपरिस्कृत लोहा ढलवां लोहा या कच्चा लोहा कहलाता है जबकि पिटवा लोहा, लोहे का शुद्ध रूप होता है।
1135 ♦ सल्फर का उपयोग मुख्य रूप से गंधक का अम्ल, बारूद, औषधी एवं कीटनाशी के रूप मेँ किया जाता है।
1136 ♦ फॉस्फोरस का उपयोग दियासलाई उद्योग, मिश्रधातु तथा कीटनाशी यौगिकोँ के निर्माण मेँ किया जाता है जबकि इसके यौगिक उर्वरक के रूप मेँ प्रयुक्त होते हैँ।
1137 ♦ वायुमण्डल की ओजोन परत सूर्य की किरणोँ से आने वाली हानिकारक पराबैँगनी किरणोँ का अवशोषण करती है।
1138 ♦ गन्धक के अम्ल का उपयोग डिटर्जेन्ट उद्योगोँ मेँ, विद्युत बैटरी तथा प्रयोगशाला मेँ बहुतायत से किया जाता है।
1139 ♦ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उपयोग क्लोरीन गैस के निर्माण तथा विरंजक चूर्ण बनाने मेँ किया जाता है।
1140 अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
1141 अमीटर → विद्युत् धारा मापन
1142 अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
1143 ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
1144 बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
1145 बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
1146 क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
1147 क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
1148 कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
1149 कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
1150 कैपिलर्स → कम्पास
1151 डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
1152 डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
1153 इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
1154 फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
1155 गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
1156 गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
1157 मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
1158 माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
1159 ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
1160 पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
1161 फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन
1162 पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन
1163 रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
1164 सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
1165 सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
1166 ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
1167 टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
1168 टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
1169 टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
1170 टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
1171 जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
1172 ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
1173 ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
1174 कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
1175 कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
1176 कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
1177 कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य
1178 कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
1179 कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
1180 कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
1181 एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
1182 एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
1183 एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां
1184 एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक
1185 एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
1186 एयरोमीटर → गैसों का भार व् घनत्व मापक
1187 एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक
1188 ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
1189 स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
1190 स्फिग्नोमैनोमीटर → धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।।
1191 जीटा → शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
1192 डेनियल सेल → परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
1193 डिक्टाफोन → बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
1194 डायलिसिस → गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
1195 थर्मामीटर → ताप मापन हेतु
1196 थर्मोस्टेट → ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
1197 हिप्सोमीटर → समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
1198 हाइड्रोफोन → पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
1199 स्पेक्ट्रोमीटर →प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
1200 हाइड्रोमीटर → द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
भौतिक विज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 12
Reviewed by vishal
on
November 16, 2018
Rating:
No comments: