भौतिक विज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 14
1301 पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दबाव का कारण होता है – गुरूत्वाकर्षण बल1302 पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई होती है क्योंकि – पृथ्वी की सतह से उपर जाने पर वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है
1303 बाँध के नीचे की दीवारे मोटी बनायी जाती है क्योंकि – गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
1304 स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि – पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होती है
1305 जल का सतह पर सुई तैरती हुई दिखाई देती है – पृष्ठ तनाव के कारण
1306 दूध से क्रीम के कण अलग हो जाते हैं – अपकेन्द्रीय बल के कारण
1307 बर्फ पानी पर तैरता रहता है इसका कारण होता है – बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है
1308 ठण्डे मौसम में पानी के पाइप फट जाते है क्योंकि – पानी के जमने पर आयतन बढ़ जाता है
1309 दिन और रात होने का कारण है – पृथ्वी की घुर्णन गति
1310 मौसम परिवर्तन का कारण है – पृथ्वी की परिभ्रमण गति
1311 चन्द्रमा पर किसी वस्तु का भार कम होने का कारण है – गुरूत्वाकर्षण कम होना
1312 पानी से भरी बाल्टी का पेंदा उपर उठे नजर आने का कारण है – प्रकाश का अपवर्तन
1313 ओस गिरने का कारण है – वायुमण्डलीय ताप का कम हो जाना
1314 गर्म भोजन का अधिक स्वादिष्ट लगन का कारण है – पृष्ठ तनाव कम होना
1315 पानी में आधी डुबी हुई छड़ का टेढ़ी दिखाई पड़ने का कारण होता है – प्रकाश का अपवर्तन
1316 हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है – वायुदाब में कमी के कारण
1317 आकाश का रंग नीला दिखाइ्र पड़ने का कारण है – प्रकाश का प्रकीर्णन
1318 जब लिफ्ट उपर की ओर जाती है तो आदमी का भार वास्तविक भार से अधिक होता है क्योंकि – उसकी चाल उपर की ओर समरूप होती है
1319 लाल रंग के प्रकाश में हरा घास काला दिखाई देता है क्योंकि – हरा रंग लाल रंग को अवशोषित कर लेता है
1320 पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दवाब का कारण है – गुरूत्वाकर्षण
1321 प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि – दाब अधिक होने से क्वथनांक बढ़ जाता है
1322 दलदल में फसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है क्योंकि – क्षेत्रफल अधिक होने पर दाब कम हो जाता है
1323 मोटरगाड़ियों में ड्राइवर के आगे उत्तल दर्पण लगा होता है क्योंकि – इसमें बना प्रतिबिम्ब आका में छोटा किन्तु सीधा होता है
1324 बर्फ पानी में तैरती है परन्तु अल्कोहल में डुब जाती है, क्योंकि – बर्फ पानी से हल्की होती है तथा अल्कोहल से भारी
1325 बिजली की चमक पहले दिखाई देती है जबकि गर्जना बाद में सुनाई पड़ता है क्योंकि – प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती है
1326 शेविंग ब्रश को जल से निकालने पर इसके केश आप से सटे रहते है – पृष्ठ तनाव के कारण
1327 वर्षा की बंुदे एवं पारे के कण गोलाकार होती है – पृष्ठ तनाव के कारण
1328 लालटेन की बत्ती में तेल उपर चढ़ता है – केशिकत्व के कारण
1329 ब्लाॅटिंग पेपर स्याही सोख लेता है – केशिकत्व के कारण
1330 कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं – पृष्ठ तनाव के कारण
1331 पानी काँच को भिंगोता है – आसंजक बल के कारण
1332 प्रतिध्वनि का कारण है – ध्वनि का परावर्तन
1333 बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है क्योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का ग्लनांक घट जाता है
1334 वायुमंडल में हमारे उपर बादलों के तैरने का कारण है – उनका कम घनत्व तथा वायु की श्यानता
1335 तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि – वाष्पीकरण की दर तेज होती है
1336 जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है* ⇨ सोडियम
1337 प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है* ⇨ चाँदी
1338 कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है* ⇨ पारा
1339 एंटीमनी क्या है* ⇨ उपधातु
1340 कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है* ⇨ चाँदी
1341 फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है* ⇨ सिल्वर ब्रोमाइट
1342 नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है* ⇨ कॉपर सल्फेट
1343 सबसे कठोर धातु कौन सी है* ⇨ प्लेटिनम
1344 सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है* ⇨ प्लेटिनम
1345 विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है* ⇨ टंगस्टन का
1346 कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है* ⇨ जर्मेनियम
1347 किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रग प्राप्त होते हैं* ⇨ Sr व Ba
1348 किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है* ⇨ थोरियम
1349 कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है* ⇨ समृद्ध यूरेनियम
1350 भारी जल क्या है* ⇨ मंदक
1351 सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है* ⇨ बिटुमिनम
1352 हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है* ⇨ क्लोरीन
1353 प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है* ⇨ हीरा
1354 कार्बन के दो अपरूप कौन से है* ⇨ हीरा और ग्रेफाइट
1355 हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है* ⇨ लोहा
1356 सचायक बैटरियों में कौन सी धातु का प्रयोग करते हैं* ⇨ सीसा
1357 वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है* ⇨ प्लेटिनम का
1358 ‘एडम उत्प्रेरक’ किस धातु का नाम है* ⇨ प्लेटिनम का
1359 स्टील में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है* ⇨ 0.1 से 1.5%
1360 एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क क्या है* ⇨ बॉक्साइट
1361 मायोग्लोबिन कौन सी धातु होती है* ⇨ लोहा
1362 समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है* ⇨ सोडियम
1363 CFC का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर: *रेफ्रिजरेटर मे*
1364 गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ? उत्तर : *इथाइल मर्केप्टेन*
1365 मानव शरीर में कौन सा अंग यूरिया बनाता है ? उत्तर : *लीवर*
1366 कठिन परिश्रम के पश्चात् पेशियों में थकावट क्यों होती है ? उत्तर : *पेशियों में लेक्टिक अम्ल*इकट्ठा हो जाने के कारण
1367 मनुष्यों में टेटेनस का कारण क्या है ? उत्तर : *जीवाणु (बेक्टेरिया )*
1368 रक्त का थक्का ज़माने में उपयोगी विटामिन है – उत्तर : *विटामिन के (K)*
1369 कौन सा गृह अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में लगभग उतना ही समय लेता है, जितना की प्रथ्वी ? उत्तर : *मंगल (Mars)*
1370 ‘ गार्डन पी ‘ (Garden Pea) के हाइब्रिडाइजेशन (Hybridisation)से कौन वैज्ञानिक सम्बंधित है ? उत्तर : *ग्रेगर मेण्डेल*
1371 कार्बन-डाइऑक्साइड गैस का लोकप्रिय व्यावसायिक नाम क्या है ? उत्तर : *शुष्क बर्फ*
1372 किस विटामिन को हॉर्मोन मन जाता है ? उत्तर : *विटामिन डी(D)*
1373 20kg के वजन को जमीन के ऊपर 1 मी की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य है– [RRB]* (A) 20 जूल (B) 200 जूल (C) 981 जूल (D) शून्य जूल (Ans : D)
1374 निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है? [RRB]* (A) संवेग (B) वेग (C) कोणीय वेग (D) द्रव्यमान ( Ans : D)
1375 अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है– [RRB]* (A) जड़त्व आघूर्ण (B) द्रव्यमान का संरक्षण नियम (C) विश्राम जड़त्व (D) गति का तीसरा नियम (Ans : C)
1376 चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है? [RRB]* (A) गतिज ऊर्जा (B) स्थितिज ऊर्जा (C) यांत्रिक ऊर्जा (D) संचित ऊर्जा ( Ans : B)
1377 किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है? [RRB]* (A) गतिहीनता (B) जड़त्व (C) कुल भार (D) अक्रियता (Ans : B)
1378 वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की ओर खिंचा चला जाता है? [RRB]* (A) गुरुत्वाकर्षण (B) द्रव्यमान (C) संवेग (D) आवेगी बल (Ans : A)
1379 खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? [RRB]* (A) कैलोरी (B) केल्विन (C) जूल (D) अर्ग ( Ans : A)
1380 पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है। यह किस सिद्धान्त पर आधारित है? [PPSC]* (A) पास्कल का सिद्धान्त (B) आर्किमिडीज का सिद्धान्त (C) केप्लर का सिद्धान्त (D) गुरुत्वाकर्षण का नियम (Ans : B)
1381 निम्नांकित में से कौन-सी ऊँचाई भूस्थिर उपग्रहों की है? [RRB]* (A) 1,000 km (B) 10,000 km (C) 36,000 km (D) 12,000 km (Ans : C)
1382 निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था किस सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं? [IAS (Pre)]* (A) आर्यभट्ट (B) वराहमिहिर (C) बुद्धगुप्त (D) ब्रह्मगुप्त (Ans : D)
1383 महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धित थे? [RRB] (A) ब्रिटेन (B) जर्मनी (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) ग्रीस (Ans : B)
1384 ‘क्यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम है? [SSC Grad]* (A) रेडियोऐक्टिवधर्मिता (B) तापक्रम (C) ऊष्मा (D) ऊर्जा (Ans : A)
1385 निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है? [IAS (Pre)]* (A) संवेग (B) दाब (C) ऊर्जा (D) कार्य ( Ans : A)
1386 निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है? [RRB]* (A) बल (B) गतिज ऊर्जा (C) कार्य (D) ऊर्जा (Ans : A)
1387 एक हॉर्स पॉवर (H.P.) कितने वाट के बराबर होता है? [RRB]* (A) 435 वाट (B) 305 वाट (C) 746 वाट (D) 976 वाट (Ans : C)
1388 ऐम्पियर क्या नापने की इकाई है? [UPPCS]* (A) वोल्टेज (B) करेन्ट (C) प्रतिरोध (D) पॉवर (Ans : B)
1389 दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है?[RRB]* (A) अपकेन्द्रीय बल (B) अभिकेन्द्रीय बल (C) घर्षण बल (D) बाह्य बल (Ans : A)
1390 पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? [BPSC (Pre)]* (A) वेग (B) त्वरण (C) द्रव्यमान (D) बल (Ans : C)
1391 क्यूसेक से क्या मापा जाता है? [UPCS (Pre)]* (A) जल की शुद्धता (B) जल की गहराई (C) जल का बहाव (D) जल की मात्रा ( Ans : C)
1392 निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है? [RRB]* (A) बल एवं दाब (B) कार्य एवं ऊर्जा (C) आवेग एवं संवेग (D) भार एवं बल (Ans : A)
1393 बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक — घट जाता है
1394 स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक — मिश्रण
1395 पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है? — पारिस्थितिकी
1396 फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? — फ़्लोरीकल्चर
1397 किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण — बल के अनुक्रमानुपाती होता है।
1398 निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है — न्यूट्रॉन
1399 परमाणु नाभिक के अवयव हैं — प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
1400 सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है — आरबोरीकल्चर
भौतिक विज्ञान 1500 प्रश्न उत्तर Part 14
Reviewed by vishal
on
November 16, 2018
Rating:
No comments: